विश्व योग दिवस व योग की तैयारी को लेकर विद्या भारती छीपाबडौ़द की ई बैठक सम्पन्न

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित आदर्श विद्या मंदिर परिवार ने प्रर्यावरण दिवस पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया वृक्षारोपण प्राचीन भारतीय विद्या योग के कारण पूरा विश्व भारत से जुड गया।विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ एवं सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छीपाबडौ़द की समिति एवं वरिष्ठ आचार्य ई बैठक जिला टोली के साथ रविवार को दोपहर 12:00 बजे सम्पन्न हुई, प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती की वन्दना के साथ हुआ, जिला अध्यक्ष गजानन्द नागर की अध्यक्षता में जिला मन्त्री प्रमोद राठौर के मुख्य आथित्य में एवं जिला सचिव राजेन्द्र शर्मा के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुई, प्रधानाचार्य जोधराज नागर ने सभी पदाधिकारियों का परिचय एवं स्वागत किया, उसके पश्चात विद्यालय समिति के अध्यक्ष राधेश्याम मालव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी समिति के पदाधिकारियों एवं आचार्य दीदियो परिवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, तथा कहा कि कोरोना काल में सभी समिति के कार्यकर्ता इस विषम परिस्थिति में आचार्य दीदियो की सार संभाल करें, एवं पूर्ण सहयोग प्रदान करें, विद्यालय की आर्थिक स्थिति को बनाए रखने के लिए बकाया शुल्क अभिभावकों से प्राप्त करें, जिला मन्त्री प्रमोद राठौर ने कोरोना काल में किए गए सेवा कार्य की जानकारी ली, तथा आनलाईन शिक्षण एवं प्रशिक्षण पर विशेष जोर देते हुए मौहल्ला पाठशाला प्रारंभ करने सुझाव दिया, जिला अध्यक्ष गजानन्द नागर ने पेटेंट फ्री वैक्सीन अभियान में डीजिटल हस्ताक्षर की जानकारी ली एवं इसको जन व्यापी बनाने का आग्रह किया, मुख्यमंत्री चिरजींवी बीमा योजना प्रत्येक कार्यकर्ताओं का कराने पर जोर दिया एवं सभी के वैक्सीनेशन हो इसके लिए जन जागरण चलाने का आग्रह किया एवं 14 जून से 21 जून तक योग सप्ताह की योजना बनाई गई, पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया बैठक में गजानन्द नागर, प्रमोद राठौर, राजेन्द्र शर्मा, राधेश्याम मालव, रामकिशन मालव, जगदीश नागर, शरद मित्तल, विक्रम सिंह हाडा दामोदर सोनी, रामनाथ मालव, नरेन्द्र मित्तल आदि ने अपने अमूल्य सुझाव दिए।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद