प्रधान कविता मीणा ने जरूरतमदों को रहात सामग्री किट वितरण किये

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में छीपाबडौद पंचायत समिति प्रधान कविता मीणा ओ सारथल सरपंच श्री लोकेंद्र सिंह चिक्कू बना ने गरिबों एवं जरुरतमंदों को बांटे राशन सामग्री किट “नर सेवा नारयण सेवा” का संकल्प लिये हरि नारयण सेवा संस्था के तत्वधान में छीपाबड़ौद तहसील मुख्यालय के गांवों में राहत सामग्री किट वितरण किये गये जिसका श्री गणेश रविवार को सारथल कस्बे के जरूरतमंद परिवारों को राहत कीट वितरण करके शुरू हुआ इस अवसर पर छीपाबड़ौद प्रधान कविता मीणा सारथल सरपँच लोकेन्द्रसिंह राठौड़, कांग्रेस जिला महासचिव हरि नारायण मीणा,देवेंद्र पंचोली मनोज मीणा, मंज़ूर खान प्रेमलाल मीणा,चंपालाल मीणा आदि की अगवाई में राहत सामग्री किट वितरण किये गये । प्रधान कविता मीणा ने बताया कि वैश्विक कोरोना माहमारी के चलते ज़ारी लॉक डाऊन में छीपाबड़ौद तहसील मुख्यालय के गांवों में गरीब अहसाय परिवार ख़ासे प्रभावित हुऐ है वहीँ कोरोना माहमारी की मार झेल रहे ऐसे जरूरतमंद परिवारों को कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुऐ राहत सामग्री वितरण की गई जिसमें रविवार को सारथल ग्राम पंचायत कस्बे के बसेड़ा बस्ती रेगर बस्ती,कुशवाह मोहल्ला गड़िया लुहार परिवार हरिजन बस्ती आदि स्थानों पर राहत किट वितरण किये गये वहीँ काल्पा जागीर में जरूरतमंद परिवारों राहत सामग्री वितरण की गई । हरि नारायण सेवा संस्था के सेवाकार पानमल मीणा ने बताया कि छीपाबड़ौद तहसील मुख्यालय में पँचायत व गाँवो के ऐसे जरूरतमंद परिवारों को सूचीबद्ध किया गया जिन्हें राहत समाग्री वितरण की जावेगी जिसमें बिलेंडी, कलमोदिया हरनावदाशाहजी, छीपाबड़ौद, सारथल, काल्पा जागीर, दीगोद जागीर आदि स्थान है । वहीँ सारथल सरपँच लोकेन्द्रसिंह राठौड़ ने हरि नारायण सेवा संस्था का आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद