राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दीगोद खालसा मैं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय यवम ग्राम पंचायत दीगोद खालसा के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रजातियों के फल व फूलदार पौधे लगाकर उनके संरक्षण करने का संकल्प लिया गया!संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी, सभाध्यक्ष शिवलाल योगी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन,उपाध्यक्ष जगदीश लववंशी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार भेरूलाल मीना,सरपंच प्रतिनिधि गिरिराज मीना,संघ के सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा, वन विभाग के रेंजर ओम प्रकाश शर्मा,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवत किशोर नामदेव,नॉडल प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा सहित उपस्थित रहे!
तहसीलदार भेरूलाल मीना द्वारा शिक्षक संघ की पौधरोपण अभियान की पहल की सराहना की गई!प्रकृति के संरक्षण से ही हमे शुध्द प्राणवायु ऑक्सिजन मिलती है! इसलिये बरसात में बड़े स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा!सभाध्यक्ष शिवलाल योगी के अनुसार जामुन,नीम, गुलाब, अमरूद, आम, कनिर सहित के पौधे लगाये गये! पौधारोपण में वनपाल राधाकिशन नागर वन रक्षक भगवान सिंह लेखराज लोकेश,ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र बियाना,पंचायत सहायक परमानन्द मालव, प्रमोद चौहान नरेश मालव सहित द्वारा सहयोग किया गया ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.