प्रर्यावरण की हो सुरक्षा जिससे बढ़कर नहीं तपस्या

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद पर्यावरण की हो सुरक्षा, जिससे बढ़कर नही तपस्या। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के तत्वावधान में आज पर्यावरण दिवस मनाया गया। ब्लॉक् अध्यक्ष राकेश नागर ने बताया हॉस्पिटल परिसर में आम, जामून, अमरूद, नीम के पौधे लगाए गये। पर्यावरण हैं, तो हम हैं। कोरोना महामारी में लोग ऑक्सिजन के लिए भटकते रहें और कुछ ने ऑक्सिजन की कमी से अपनी जान भी गवां दी।

वर्तमान में पर्यावरण में हो रहे बदलाव के लिए हम सभी जिम्मेदार हैं। हम सभी प्रकृति से रोज कुछ न कुछ किसी ना किसी रूप में लेते हैं। हमारा भी दायित्व बनता हैं कि हम भी प्रकृति को कुछ दे वरना आने वाली हमारी पीढ़ियां हमे खोसती रहेगी। छोटे छोटे कार्य करके भी हम प्रकृति को बहुत कुछ दे सकते हैं जैसे छत पर छोटा बगीचा लगा कर, घर के आँगन या बाहर छोटे फलदार पौधे लगाकर,किसी खास दिन जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह पर पौधे लगा कर, पानी को व्यर्थ बहने से रोक कर,बिजली की फिजूलखर्ची रोक कर, पैदल या साइकिल का उपयोग करके, बाइक व कार को 60 से 70 किमी की स्पीड में चला कर भी प्रदूषण कम किया जा सकता हैं। चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत नागर, नर्सिंग अधीक्षक मोहन लाल मेहरा, नर्सेज अध्यक्ष राकेश नागर, धर्मेंद्र वर्मा, भरत कुशवाह, दिनेश मीना रामप्रकाश, नवल, नरेंद्र, सोनू, विजय आदि कोरोना योद्धाओं की मौजूदगी में पौधे रोपे गये और इनकी देखभाल के लिए वचन दिलाया गया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद