इनामी अपराधी रामशरण उर्फ राजा उर्फ फ्राड गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षत अंकित मित्तल के निर्देशन में इनामियां, हिस्ट्रीसीटर, गैंगेस्टर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में वीरेन्द्र त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम द्वारा साढ़े तीन वर्ष से फरार 25000/-रुपये के इमानिया अपराधी रामशरण उर्फ राजा उर्फ फ्राड को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

उल्लेखनीय है कि दिनाँक 01.03.2018 को चौकी सीतापुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 08/18 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया। थाना कोतवाली कर्वी पुलिस द्वारा रामशरण उर्फ राजा उर्फ फ्राड के सहअभियुक्त को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की गयी थी। यह अभियुक्त घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।08 जून को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम द्वारा समय करीब सुबह 04 बजे खोही तिराहे से अभियुक्त रामशरण उर्फ राजा उर्फ फ्राड पुत्र नत्थु पटेल उर्फ भैरमदीन पटेल निवासी चुवाखेरवा थाना बरौंधा जिला सतना म0प्र0 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000/-रुपये इनाम घोषित किया गया था।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट