उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली में डायट के पास शिवा जी नगर कहने को तो रिहायशी मोहल्ला है। इस मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति आईटीआई पावर हाउस से होती है। यहाँ पर लगभग 10 वर्षों से लो वोल्टेज और फ़्लैक्चुएशन (अचानक कम-ज्यादा) की समस्या है। मोहल्ले वासियों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया, किंतु समस्या में रंच मात्र भी सुधार नहीं हुआ। इस संबंध में अशोक कुमार गौतम ने बताया कि 3 बार मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर चुका हूँ। झूठी रिपोर्ट लगाकर निस्तारित दिखा दिया जाता है। जनसुनवाई पोर्टल में अधिशाषी अभियंता ने 27 अगस्त 2020 को अवगत कराया कि 2 नए ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है, जिसके लिए शासन को पत्र लिखा जा चुका है, 9 महीने बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई है। तत्कालीन जिलाधिकारी महोदया को 13 अगस्त 2020 को रजिस्टर्ड पत्र भेजा था, किंतु नतीजा ढांक के तीन पात। सरकारी सिस्टम से हारकर मुख्यमंत्री जी को भी इस संदर्भ में रजिस्टर्ड पत्र भेजा है। जेई ने भी अशोक कुमार को बताया कि 2 नए ट्रांसफार्मर लगने हैं, क्योंकि अत्यधिक गर्मी और अत्यधिक सर्दी का मौसम आते ही लो वोल्टेज और फ़्लैक्चुएशन की समस्या बढ़ जाती है। इसका मतलब जेई खुद स्वीकारते हैं कि समस्या पुरानी है।
पंखा और अन्य विद्युत उपकरण आये दिन खराब होते रहते हैं। भीषण गर्मी और कोरोनाक़ाल में बूढ़े बच्चे बेहाल हैं। मोहल्लेवासियों में जनाक्रोश बढ़ता ही जा रहा है, इसलिए इस समस्या का समाधान अतिशीघ्र हो। अन्यथा जनता धरना दे सकती है। वातानुकूलित कमरों में बैठकर फर्जी सूचनाएं देने वाले अधिकारी सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शिवगोपाल सिंह, डॉ शिवगोपाल, शशांक शर्मा, राजेश्वरी सिंह आदि ने बताया कि यदि शीघ्र लो वोल्टेज का समाधान न हुआ तो अब कठोर कदम उठाया जाएगा।
रिपोर्टर अशोक कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.