उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत हितलाभ वितरण एवं राज्य समाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल का ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एनआईसी चित्रकूट राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शुभारंभ के दौरान आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों जिसमें अंशु रावत, देवनाथ कमलेश, राकेश एवं अनीता देवी आदि को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, राज कुमार त्रिपाठी, सहायक श्रम आयुक्त सुमन सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुष्यंत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना में धोबी दर्जी माली मोची नाई, बुनकर,कोरी जुलाहा रिक्शा चालक घरेलू कर्मकार कूड़ा बीनने वाले कर्मकार हाथ ठेला चलाने वाला फुटकर सब्जी फल फूल विक्रेता चाय चाट ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी हमाल कुली जनरेटर लाइट उठाने वाले कैटरिंग में कार्य करने वाले फेरी लगाने वाले मोटर साइकिल साइकिल मरम्मत करने वाले मैरिज कर्मकार परिवहन में लगे कर्मकार, ऑटो चालक सफाई कामगार ढोल बाजा बजाने वाले टेंट हाउस में काम करने वाले मछुआरा तांगा बैल गाड़ी चलाने वाले, अगरबत्ती बनाने वाले गाड़ीवान घरेलू उद्योग मेला के मजदूर भड़भूजे पशुपालन मत्स्य पालन मुर्गी बत्तख पालन में लगे कर्मकार दुकानों में काम करने वाले मजदूर खेतिहर कर्मकार चरवाहा दूध देने वाले नाव चलाने वाला नाविक, नट नटनी रसोईया हड्डी बीनने वाले समाचार पत्र बांटने वाले खाकर ठेला मजदूर, खड्डी पर कार्य करने वाले दरी कंबल जरी जरदोजी चिकनकार्य, मीट शॉप व पोल्ट्री फार्म पर कार्य करने वाले, डेरी पर कार्य करने वाले श्रमिक एवं कांच की चूड़ी एवं अन्य कांच उत्पादों में स्वरोजगार करने वाले कर्म कारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.