कोरोना महामारी से जान गवाने वालों के लिये 02 मिनट का मौन रखकर कर उन्हे दी गयी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के नेतृत्व में तथा जनपद के समस्त थाना/चौकी पर कोविड-19 वैश्विक महामारी में अपना अमूल्य सहयोग देते हुए व मरीजों का इलाज करते-करते अपने दायित्वों को पूरा करने में अपनी जान गवाने वाले स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर व कोविड-19 वैश्विक महामारी की चपेट में आने से अपनी जान गवाने वाले नागरिकों की याद में 2 मिनट का मौनधारण रखकर श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्षेत्राधिकारी कार्यालय उदयवीर सिंह चन्देल, प्रधान लिपिक अलोक कुमार सिंह, वाचक शिवबदन सिंह, पीआरओ दिनेश सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा थानों पर उपस्थित अधि०/कर्मचारी गणों ने प्रतिभाग किया।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट