कोटेदार का वीडियो वायरल डीएम मेरा कुछ नही कर सकते तय यूनिट से कम अनाज देने की बात कही

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) खेतासराय (जौनपुर) 09 जून एक तरफ प्रधानमंत्री दो माह तक राशन फ्री देने के बाद कह रहे हैं वही कुछ कोटेदार द्वारा शासन के मंशा पर पानी फेर दे रहे हैं। शाहगंज ब्लॉक के पोरई कला गांव के कोटेदार द्वारा तय यूनिट से कम राशन देने का मामला प्रकाश में आया है। वीडियो वायरल में कोटेदार द्वारा ऊपर के अधिकारियों की मिलीभगत बता कर कम अनाज देने की बात कही है,यही नही

जिलाधिकारी तक मेरा कुछ बिगाड़ नही सकते।अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव का कोटेदार रामकरन राजभर पिछले 30 वर्षो से गल्ले की दुकान पर काबिज़ है।ग्रामीणों को राशन देने के दैरान परिवार की यूनिट को कमकर अनाज दे रहा है।वितरण के दौरान ग्रामीणों से कहा सुनी का वीडियो वाइरल हो रहा है जिस में कोटेदार राशन कम देने की बात कर रहा है।ऊपर के आलाधिकारियों के उपर भी घूसखोरी व राशन कम देने की बात कही।वही आपूर्ति विभाग जानते हुए भी मौन है।कोटेदार साफ तौर पर कह रहा है कि 7 यूनिट का 35 किलों होता है पर मैं 33 किलों ही राशन देता हूं।जिसको जो करना है कर लो डीएम मेरा कुछ नही कर सकता है।
ग्राम सभा पोरई कला के दीपचन्द, लालमन ,कृष्णकांत यादव,वीरेंद्र विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा,राम अभिलाष,सुभाष यादव ,अरविंद रामअजोर ,दिनेश विश्वकर्मा,चंद्रकला जैसे 50 कार्ड धारकों ने डीएम व एसड़ीएम को लिखित शिकायत कर कोटा हटाने की मांग की है।इस बाबत कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर