सेवा इंटरनेशनल संस्थान की तरफ से जिला अस्पताल चित्रकूट में सात ऑक्सीजन कंन्सनट्रेटर मशीनों का हुआ लोकार्पण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल कुमार की अध्यक्षता में जिला अस्पताल सोनेपुर में एक सेवा इंटरनेशनल की तरफ से ऑक्सीजन कंन्संनट्रेटर मशीन का उद्घाटन किया गया यह सात मशीने विदेशों से आई है जिला अधिकारी ने कहा की सेवा इंटरनेशनल का यह कार्य सराहनीय है उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारी संस्कृति सेवा की रही है जो लोग कहीं भी है किसी देश में है वह अपने माध्यम से सहयोग कर रहे हैं उन्होंने सीआरआई के महाराज जी का भी धन्यवाद दिए जिन्होंने अपने अपने साथियों को प्रेरित करके इस तरह से एक साधन जिला चिकित्सालय को उपलब्ध कराया सेवा इंटरनेशनल का और महाराज जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किए उन्होंने इसके रखरखाव के बारे में कहा कि अच्छी तरह से होनी चाहिए उन्होंने कहां की इस महामारी में अनेक जिले से ऑक्सीजन सहायता लिए जिससे कि हमारे कोविड संक्रमित व्यक्ति की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि जब परेशानी होती है तो एक सेवा की भांति हम उसमें सेवा करते हैं उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के साफ सफाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि किसी भी जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता एवं दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन उपस्थित थे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट