शिक्षक संघ द्वारा ग्याहरवें दिन भी पिलाया काढ़ा….. केसरी ग्रामीणों में दिखा भारी उत्साह

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारथल मुख्यालय पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के द्वारा रक्तकोष फांउण्डेशन के सहयोग से शिक्षकों द्वारा ग्राम पंचायत सारथल सहित भावपुरा बिलेंडी,दीगोद जागीर,कलमोदिया ग्राम पंचायत के बाजार में आये लोगो को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा 2300से अधिक महिला पुरुषों को पिलाया गया!अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों यवम आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से काढ़ा तैयार किया गया! ग्रामीनो के द्वारा उत्साह व रुचि के साथ सपरिवार काढ़ा पिया गया! शिक्षकों द्वारा कोरोना गाइडलाइन पालना करने की भी सलाह दी जा रही है!काढ़ा वितरण के समय पूर्व डारेक्टर वीरभद्र सिंह राठौड़ सरपंच लोकेंद्र सिंह राठौड़,पीईओ सुरेन्द कुमार, प्रधानाध्यापक दुर्गालाल सुमन महेंद्र सिंह हाड़ा,गिरीश अजमेरा सहित उपस्थित रहे!कोषाध्यक्ष ललित चितोड़ा,वरिष्ठ अध्यापक प्रह्लाद योगी,शारीरिक शिक्षक मोहनलाल मीना,मदनलाल वर्मा सहित के सहयोग से लगातार ग्याहरवें दिन भी काढ़ा बनाकर घर घर वितरण किया गया!केसरी के अनुसार छीपाबडौद दीगोद खालसा अजनावर अमलावदाहाली डोलम राई पछाड़ बमोरी घाटा टांचा, सारथल सहित ग्राम पंचायतों में अब तक 14100 से अधिक लोगो को काढ़ा पिलाया जा चुका है! आगे भी जारी रहेगा।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद