सामाजिक संस्थाओं द्वारा विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी, अमर उजाला फाउंडेशन एवं श्री दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आई.एम.ए ब्लड बैंक भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने रक्दान करने आये लोगो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं आई.एम. ए.स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग करते हुए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है , ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी किया जाना चाहिए। रक्तदान में महिलाओं के द्वारा भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते देख हर्ष व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सबसे कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन शत प्रतिशत किया जाए क्योंकि अभी पूर्ण रूप से कोविड -19 वायरस खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने सभी से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाये और प्रचार-प्रसार किया जाए। सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी डॉ मनोज वत्स ने कहा है कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ.एन.के सिंह ने कहा कि जनपद में ब्लड बैंक खोलने का उद्देश्य है कि लोगों को गुणवत्तायुक्त रक्त उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह ब्लड बैंक नो प्रॉफिट नो लॉस के सिद्धांत पर कार्य करता है।रक्तदान करने से दोनों व्यक्ति को फायदे होते हैंस रक्तदान करने से दूसरों को तो लाभ होता ही है अपितु रक्तदान करने वालों को भी लाभ होता है। इस दौरान उन्होंने विस्तार से रक्तदान के लाभ बताए। इस दौरान कोषाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश अरुण सिंह ने कहा कि रक्त अमूल्य है इसे बनाया नही जा सकता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।

इस अवसर पर संतोष सिंह, डॉ आर के सिंह, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बागी, अमित सिंह, संगीता सिंह, रानी अग्रहरी, राजन अग्रहरि, बलवीर यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर