मेडिकल कॉलेज टाण्डा में वृहद में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

*तीन सगे भाइयों (अंकित, अर्जुन व देवेश चौरसिया) ने एक साथ रक्तदान कर कायम किया मिशाल*
*संस्थाओं व रक्तदानियों का हुआ सम्मान*
विश्व रक्तदाता दिवस पर जनपद के यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टाण्डा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन युवान फाउंडेशन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के बैनर तले विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं से जुड़े युवाओं द्वारा कुल 20 यूनिट रक्तदान करवाकर कोरोना काल में समाजसेवा का एक मिसाल प्रस्तुत किया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टाण्डा विकासखंड अधिकारी शशांक सिंह ने कहा कि रक्तदान के लिए यदि लोग जागरूक हो जाएं तो रक्त की कमी से किसी भी मरीज मृत्यु को हम रोक सकते हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर जीवनदायिनी रक्त का दान करें और अनजान जीवन को बचाकर वसुधैव कुटुम्बकम के नारे को चरितार्थ करें। ‘पहली बार रक्तदान करते हुए परमेश्वर गुप्ता’ ने आह्वान किया कि हम सभी को नियमित रूप से रक्तदान में सहभाग करना चाहिए।
सम्मानित होने वाली संस्थाएं-
1. सहयोग फाउण्डेशन, जलालपुर, अम्बेडकर नगर
2. प्रेमा राधे मेमोरियल एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट, अम्बेडकर नगर
3. युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुसमा, टाण्डा, अम्बेडकर नगर
4. युवान फाउण्डेशन, अम्बेडकर नगर
5. हेल्पिंग हैण्ड्स फाउण्डेशन, अम्बेडकर नगर ।
6. गाजी फाउण्डेशन, अम्बेडकर नगर
7. जनहित समाज कल्याण सेवा संस्थान, अम्बेडकर नगर
8. आर.पी.एस. चैरिटेबल ट्रस्ट, अम्बेडकर नगर
9. एच.डी.एफ.सी. बैंक, टाण्डा, अम्बेडकर नगर । 10. पंख संस्था, टाण्डा, अम्बेडकर नगर ।
11. अमर उजाला फाउण्डेशन, अम्बेडकर नगर ।
12. भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा, जलालपुर, अम्बेडकर नगर ।
13. कृष्णावती जन कल्याण सेवा संस्थान, टाण्डा, अम्बेडकर नगर ।

इससे पूर्व आयोजकों द्वारा फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर में कुल 30 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिसमें से फिट पाए गए कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया।

आज के रक्तदानी-

मंजीत कुमार, अमित तिवारी, जफर इकबाल, दिलीप कुमार, इफ्तेखार अहमद, अमर नाथ, अंकित चौरसिया, देवेश चौरसिया, डा. दिवाकर संदीप, अंकित कुमार राजभर, सुमित राजभर, धीरेन्द्र कुमार मौर्य, डा. देवेन्द्र सिंह, विशाल पटेल, गुरु चरण यादव, अर्जुन चौरसिया, सत्य प्रकाश, प्रदीप सैनी, परमेश्वर गुप्ता, दीपक नाग
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मनोज गुप्ता, डॉ0 अवधेश, अजय सिंह, योगेश जायसवाल, नवीन दीक्षित, राजकुमार, रमेश, राजन सुमन, अकमल, मुराद अली, अमन वर्मा, रविन्द्र राजभर आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर