उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बदलापुर, जौनपुर। नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को चेयरमैन अमरदेयी ने गोद लिया है। इसकी जानकारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डा. महेंद्र ने दी है। उन्होंने बताया कि चेयरमैन द्वारा सीएचसी को गोंद लिए जाने की सूचना मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, सीएमओ डा. राकेश कुमार, अधीक्षक सीएचसी डा. संजय दुबे सहित नगरीय निकाय निदेशालय को दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि सीएचसी को गोंद लिये जाने के बाद चेयरमैन द्वारा शासनादेश के अनुपालन के क्रम में सीएचसी के आधार भूत संरचना का सुधार किया जायेगा। सीएचसी में पेयजल, बिजली, साफ सफाई, रंगाई पुताई, शौचालय तथा सम्पर्क मार्ग के लिये सुदृढ़ व्यवस्था की जायेगी। चेयरमैन अमरदेयी ने बताया कि सीएचसी की बेहतरी के लिए मैं सदैव संकल्पित भाव से जुड़ी रहूंगी।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.