बिना हेलमेट के अकेले घूम रहे दरोगा की दबंगई कानून को बनाया अपना रखैल बाइक सवार को जड़ा झन्नाटेदार थप्पड़ मास्क लगाए रहने पर भी गरीब सब्जी वाले का काटा चालान

 

ब्रेकिंग न्यूज
अम्बेडकरनगर।
राष्ट्रीय दैनिक (कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

टांडा कोतवाली क्षेत्र के सकरावल पुलिस चौकी के इंचार्ज दरोगा की एक‌ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। रविवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल पर अकेले घूम रहे दरोगा की करतूत वीडियो के माध्यम से वायरल हुई वायरल वीडियो में
दरोगा ने बाइक सवार को रोककर जड़ा थप्पड़ पीछे बैठे व्यक्ति पर दौड़ा कर मारी लात कानून को अपने जेब में रखकर दिखाया अपनी वर्दी का रौब उसके बाद पास में ही एक सब्जी बेच रहे गरीब सब्जी विक्रेता का जबरन मास्क ना पहनने का काटा चालान जबकि सब्जी विक्रेता मास्क के स्थान पर रुमाल बांधे था वर्दी के अहंकार में चूर ऊंची पहुंच रखने वाले दरोगा ने पैर से उसको भी लात मारा वीकेंड कर्फ्यू में चालान काट रहा था दारोगा।बताते हैं दरोगा साहब की पहुंच बहुत उच्च स्तर तक है इसलिए अधिकारी कार्यवाही करने से कतराते हैं।चेहरे पर ईमानदारी का ठप्पा लेकर घूमने वाले दरोगा साहब कि भ्रष्टाचार में संलिप्तता भी है। अब देखना है कि वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी दरोगा साहब के ऊपर कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पाते हैं या नहीं।सूत्र बताते हैं कि ऊंचे रसूख रखने वाले दरोगा साहब से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भी खौफ खाते हैं। सीसीटीवी में कैद तस्वीरें हो रही वायरल आए दिन वायरल हो रही आडियो विडियो पर मौन है हाकिम। नियम कानून की यह लोग खुद उड़ाते हैं धज्जियां और जनता से कराते हैं पालन।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक (कर्मभूमि)टांडा अंबेडकर नगर