अनुभवी कारीगारों के विकास एवं उत्थान हेतु स्फूर्ति योजना के तहत ऋण उपलब्ध

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू0पी0 सिंह ने अवगत कराया है कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत समूह बनाकर कार्य करने वाले अनुभवी कारीगारों के विकास एवं उत्थान हेतु स्फूर्ति योजना संचालित है। योजना के तहत विभिन्न प्रकार के ग्रामोद्योगी कलस्टर इकाईयों की स्थापना हेतु 01 से 05 करोड रूपये तक के ऋण उपलब्ध कराये जाते है, जिसमें 90 प्रतिशत तक अनुदान है। इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं के पास स्वयं की भूमि अथवा संस्था के नाम पर पंजीकरण लीज हो। जिसमें 100 से 500 तक 500 तक कारीगरों को रोजगार दिये का प्राविधान है। इस योजना के अन्तर्गत स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत प्रोजेक्ट कास्ट में लगाना अनिवार्य है। योजना के अन्तर्गत आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 जून 2021 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जौनपुर में जमा किया जा सकता है। विशेष जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जौनपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है तथा मोबाइल नम्बर 9580503155 एवं कार्यालय दूरभाष क्रमांक 05452-260719 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर