जिस ब्लॉक में टीकाकरण हो वहां के जनप्रतिनिधि को अवश्य अवगत कराएं डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी, विकास भवन में कोविड के टीकाकरण के सम्बंध में बैठक की गई । बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि 03 दिन तक अभियान चलाकर सोशल मोबलाइजेशन का कार्य कराया जाए। 21 जून 2021 को वृहद रूप से टीकाकरण कराया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को निर्देश दिया कि व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराये। जिस ब्लॉक में टीकाकरण कराया जाना है वहा पर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए उनकी भागीदारी सुनिश्चित किया जाए और टीकाकरण से संबंधित किसी समस्या के लिए कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है l पीडी, डीडीओ एवं उपायुक्त मनरेगा 07 -07 ब्लॉक बाटकर टीकाकरण की मॉनिटरिंग करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर