पुलिस अधीक्षक ने थाना पहाड़ी में अर्दली रूम कर लम्बित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण हेतु दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पहाड़ी में अर्दली रूम कर लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिये एवं रिक्रूट आरक्षियों के व्यवहारिक प्रशिक्षण की समीक्षा की एवं भोजनालय का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए ।17 जून की रात्रि में अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा क्षेत्राधिकारी राजापुर की उपस्थिति में थाना पहाड़ी में थाना पहाड़ी एवं राजापुर के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया । अर्दली रूम में एसपी द्वारा लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर सम्बन्धित विवेचक से लम्बित होने का कारण पूछा गया। लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये।

इसके पश्चात एसपी द्वारा थाना पहाड़ी के भोजनालय का निरीक्षण किया एवं रिक्रूट आरक्षियों के व्यवहारिक प्रशिक्षण की समीक्षा कर प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिये कि रिक्रूट आरक्षियों की बदल-बदल कर डियूटी लगायें एवं उनके कर्तव्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दे एवं प्रत्येक दिन गणना में उनके द्वारा की गयी डियूटी के बारे में अवश्य पूछें ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजापुर एस0पी0 सोनकर, अवधेश कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी, वरि0उ0नि0 थाना राजापुर योगेश तिवारी, पीआरओ दिनेश सिंह, थाना पहाड़ी एवं राजापुर के विवेचकगण उपस्थित रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट