हाइवे पर हो रहे गड्डों को लेकर प्रशासन ने साधी चुप्पी

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छिपाबड़ोद एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा मुख्यालय से बारां जिला मुख्यालय तक जाने वाले नैशनल हाइवे पर कस्बे के नजदीक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल न्यायाधीश के बंगले के सामने हो रहे गड्डे की ओर नहीं है किसी भी अधिकारियों का ध्यान जबकि इसी रौड़ से होता है आना जाना इसको लेकर जब तहसीलदार भेरूलाल मीणा को अवगत कराया तो तहसीलदार भेरूलाल मीणा ने मांगी लिखित में रिपोर्ट उसके बाद सड़क निर्माण विभाग के संबंधित विभागीय अधिकारियों को छीपाबड़ौद तहसीलदार भैरुलाल मीणा ने नैशनल हाइवे पर हो रहे गड्डे को भरवाने को लेकर किया सुचित।इस दौरान दुपहिया वाहन चालक गड्डे में गिरकर हुआ चोटिल।जिसे प्राथमिक उपचार के लिए छीपाबड़ौद भिजवाया गया। तो वहीं हरनावदी जागीर निवासी कुलदीप चंदेल ओर छीपाबड़ौद निवासी रामकल्याण आदि ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह गड्डा तकरीबन पांच सालों से आऐ दिन इसी तरह की घटनाएं सामने आती है कभी कभी तो बड़े ट्रक ट्रोला भी इस गड्डे में फंस जाते हैं।ओर घंटों तक लंबा जाम लग जाता है। जिसमें कई आला अधिकारियों समेत एंबुलेंसें भी जाम में फंसे रहती है लेकिन इस ओर आखिरकार क्यों नहीं दिया जा रहा है ध्यान ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया वारा छिपाबड़ोद