श्रमिकों को एक हजार रुपये की धनराशि बोर्ड कार्यालय लखनऊ द्वारा होगी देय

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। सहायक श्रम आयुक्त सुमन सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा कोविड-19 की तिलहर के दृष्टिगत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ आपदा सहायता योजना संचालित की गई है इस योजना के अंतर्गत 30 अप्रैल 2021 तक पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनका अंशदान अद्यतन जमा हो एवं आधार प्रमाणित हो पात्र होंगे ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को एक हजार रुपए की धनराशि बोर्ड कार्यालय लखनऊ द्वारा देय होगी, आर्थिक सहायता धनराशि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित की जा रही है उक्त योजना अंतर्गत जनपद चित्रकूट में अभी तक कुल 6242 श्रमिकों को लाभान्वित किया जा चुका है उक्त के अतिरिक्त ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनके द्वारा अभी तक अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है उन को सूचित किया जाता है कि बोर्ड द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता योजना का लाभ पाने हेतु अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र ओपेन पोर्टल अथवा श्रम कार्यालय में श्रमिक पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड उपलब्ध कराकर आधार प्रमाणीकरण करा ले जिससे पात्र निर्माण श्रमिकों के खाते में आपदा राहत सहायता योजना की धनराशि के भुगतान की कार्यवाही पूर्ण कराई जा सके उक्त कार्य से संबंधित अधिक जानकारी किसी भी समस्या हेतु श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुष्यंत कुमार के मोबाइल नंबर 9990 4222 92 पर संपर्क कर सकते हैं।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट