जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ऋण व किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं के संबंध में की गई समीक्षा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में वित्त मान निर्धारण के संबंध में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें किसानों की खेती के संबंध में ऋण तथा किसान क्रेडिट कार्ड आदि विभिन्न योजनाओं के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, अरहर, उर्द, मुंग, तिल, मूंगफली, सोयाबीन, गेहूं, चना, मटर, मसूर राई/ सरसों, अलसी, प्याज, टमाटर, बैंगन, आलू फूलगोभी, मिर्च, भिंडी, लौकी/ तरोई/ करेला, गेंदा, गुलाब आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई एवं मत्स्य पालन हेतु किसानों के ऋण संबंधित तथा पशुपालन संबंधी भी चर्चा की गई जिसमें गाय पालन, भैंस पालन, भेड़/ बकरी पालन, सूकर पालन, मुर्गी पालन (लेयर) मुर्गी पालन (ब्रोईलर) आदि संबंधित विषयों पर चर्चा की गई ।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जिन योजनाओं की आज समीक्षा की गई है उसमें अधिक से अधिक लाभ लाभार्थियों को दिलाया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिला अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ केपी यादव तथा बैंक से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट