उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामान्य निर्वाचन 2021 के उपरांत ग्राम पंचायतों के संघटन एवं संघटित ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों को शपथ दिलाया जाएगा जिसमें मतगणना के पश्चात कतिपय पदों का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त ना होने निर्वाचन संपन्न होने के पश्चात निधन या अन्य कारणों से पद रिक्त होने पर 12 जून 2021 को मतदान एवं 14 जून 2021 को मतगणना की कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत निर्वाचित ग्राम पंचायतों को संघटित करने के लिए 17 जून 2021 को अधिसूचना जारी की गई है जिसमें ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल 18 जून 2021 से 19 जून 2021 तक शपथ ग्रहण की कार्यवाही की जाएगी तथा 20 जून 2021 को नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक आयोजित की जाएगी, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायतों पर शपथ ग्रहण व बैठक का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.