मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में वित्तीय वर्ष 2021- 22 से 5 वर्ष पूर्व स्थापित एवं निरंतर कार्यरत ऐसी इकाइयां जो अब तक सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं को उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है उपरोक्त स्थापित इकाइयां अपना आवेदन पत्र 25 जून 2021 तक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सीआईसी रोड कर्वी में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं उक्त योजना में अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद बिक्री करने वाली इकाइयों का चयन शासन द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट