उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के – गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के नया पुरवा मजरे भीतरगांव के पास बाइक सवार युवकों ने मोपेड से जा रही महिला के कान से सोने की झुमकी नोच कर हुए फरार । इस दौरान महिला का कान फटा । उन्नाव जनपद के बारासगवर थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव की रहने वाली शिखा देवी अपने पति शिव नारायण कुरील की मोपेड से रिस्तेदारी पहाड़पुर थाना गुरुबक्सगंज आयी थी । जहां से वापस जाते समय नया पुरवा गांव के पास चलती गाड़ी में बाइक सवार युवकों ने उसके कान के झुमकी नोच लिया । महिला जब तक चिल्लाती । तब तक बाइक सवार मौके से फरार हो गए । दहाड़े हुई इस घटना से आसपास के लोगो मे भय ब्याप्त है । वही मौके पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक गुरुबक्सगंज संतोष कुमारी ने घटना की जांच के बाद मामले को दबाने में जुटी है । इस संबंध में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी नही है । पता कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
रिपोर्ट तहसील संवाददाता चंदन सोनी रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.