राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के ढौलम रौड़ पर संचालित
विधा भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विधा मन्दिर ढोलम रोड पूर्व छात्र परिषद के प्रचार प्रमुख रोनक पारेता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक की अध्यक्षता महेश शर्मा वरिष्ठ आचार्य ने की, तथा प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने कहा कि पर्व छात्र विधालय की पूंजी है जिनका समय समय पर प्रबोधन होना आवश्यक है हमारे देश में अभी सी ए ए व एन आर सी लागू हुई है जिसका हम सभी समर्थन करते हैं तथा देश में चल रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे मे प्रकाश डाला तथा कहा कि हमारी संस्कृति राष्ट्रीय विचारों का समर्थन करने वाली है हमे हमेशा देश व समाज के लिए आगे बढकर सेवा के कार्य करने है विधालय से प्राप्त संस्कारो को हमे हमेशा दूसरे लोगों के लिए उपकार के कार्य में लेना है हमे दुनिया में परिवर्तन लाना है सबल समाज बनाना है जिसमें राष्ट्र भक्ति हो, संस्कार हो, सेवा, समर्पण हो, जिसके मन में गरीबो के प्रति सवेंदना हो जो शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक द्रष्टि से मज़बूत हो, हमारा धर्म सनातन धर्म है जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है हमारी भारतीय संस्कृति को दुनिया में आगे बढ़ाने का कार्य विवेकानन्द जी ने किया उन्हीं को आदर्श मानते हुए हमे उन्हीं के पदचिन्हो पर चलते हुए आगे बढना है मानव जीवन बहुत मुश्किल से मिलता है अत इस जीवन को सार्थक बनाने के लिए समाज सेवा में तत्पर रहना चाहिए अन्त में आगामी कार्यक्रमों की व्यूह रचना की गई जिसमे सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती पथ संचलन ,बसन्त पंचमी पर प्रवेशोत्सव एवं सेवा निधि की जानकारी दी गई एवं सेवानिधि के पत्रक का विमोचन किया गया बैठक में आकाश खंगार, नवीन पंकज, चन्दन मीणा, पवन चन्देल, वैभव निम्बार्क, शिवराज गूर्जर, नितिन मालव, रघुबीर मीणा, शुभम नागर आदि पचास छात्र मौजूद रहे
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.