भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सीएचसी का किया निरीक्षण — हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर ना होने पर जताई नाराजगी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर) भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन के निर्देश पर मंगलवार को मुंगराबादशाहपुर नगर मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में भाजपाईयों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया का निरीक्षण कर मरीजों के बेहतर इलाज और बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और कोरोना प्रोटोकाल के आधार पर लोगों का उपचार करने के निर्देश दिए। हॉस्पिटल के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि पूरा हॉस्पिटल की साफ सफाई ठीक से की गई थी। और वाटर प्यूरीफायर, वाटर कूलर,लैब व आदि मूलभूत सुविधा अच्छी तरह काम कर रहे हैं।मंडल अध्यक्ष ने बताया की निरीक्षण के दौरान एंटी रैबिज व एंटी स्नेक इंजेक्शन की उपलब्धता भी है।भाजपा जनों ने रोगियों,चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों से बातचीत की व उनके कार्य को संतोषजनक पाया।सीएचसी अधीक्षक डॉ. सान्याल ने बताया की महिला डाक्टर व स्टाफ न होने के कारण डिलीवरी में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस दौरान महामंत्री रंजीत भोज्यवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण कर संक्रमण के बचाव के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों और तीमारदारों को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग कराने और साफ-सफाई रखने की अपील किया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, दुर्गेश दुबे, राहुल सिंह ,विकास सिंह ,मान सिंह व सिद्धार्थ सिंह आदि उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर