सरकार की उदासीनता से किसानों का हो रहा है शोषण डॉ प्रभात विक्रम सिंह

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।उत्तर प्रदेश के अधिकतर सरकारी गेंहू क्रय केंद्र बन्द पड़े है । किसान मजबूरन अपने फसल को बिचौलियों के हाथों आने-पौने दामो पर बेचने को मजबूर है । किसानों की इसी पीड़ा को महसूस करते हुए काँग्रेस की महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी जी ने उन्हें न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया है और किसानों की लड़ाई लड़ने को आगे बढ़ चली है ।उनके आह्वाहन पर आज प्रदेश भर के कांग्रेसी नेटाओ ने बन्द पड़े क्रय केंद्रों पर जाकर अपना विरोध दर्ज करवाया । इसी कड़ी में आज बक्शा ब्लॉक के अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में भी ब्लॉक के चुरामनपुर और बेलापार सहकारी समितियों पर जोरदार विरोध दर्ज करवाया गया एवं डॉ प्रभात विक्रम सिंह अपने साथियों के साथ आधे घंटे तक धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया । उन्होंने कहा कि किसानों का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा ।हम किसानों के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेंगे । देवराज पांडे ने कहा कि किसानों का वोट लेकर भी इस सरकार ने सदैव किसानों को ठगने का ही काम किया है । बिपिन तिवारी ने शाहगंज की मार्केटिंग इंस्पेक्टर पर किसानों को परेशान करने और उनका मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया । उक्त मौके पर रामभरत यादव,मो जौवाद ,सादिक अली, खेलावन चौहान आदि लोग रहे ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर