एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 10 बच्चों को कराया बाल श्रम से मुक्त

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव आज दिनांक 22.6.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदयल उन्नाव के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव, नोडल अधिकारी ए0एच0टी0यू0 उन्नाव के कुशल पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 टीम प्रभारी निरी0 श्री अशोक कुमार ओझा मय हमराह हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद आलम , महिला कॉन्स्टेबल नेहा शुक्ला चालक संजय यादव ह्यूमन ट्रैफिकिंग की प्रभावी रोकथाम हेतु बाल कल्याण अधिकारी श्री संजय मिश्रा व लेबर इंस्पेक्टर श्री सूर्य प्रकाश व कर्मचारी सुरेश कुमार व चाइल्ड लाइन से दिवाकर ओझा के द्वारा जनपद उन्नाव में ,”नो चाइल्ड लेबर” अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जनपद के बाँगरमऊ क्षेत्र में नानामऊ तिराहा बाँगरमऊ ,लखनऊ रोड चौराहा , तिकोनिया पार्क चौराहा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द के पास सघन चेकिंग की गयी जिसमें न्यू लकी आटो सेंटर , अंसारी गारमेंट ,विवेक मेंडिकल स्टोर , कनौजिया फुट वियर ,स्वेब फुट वियर व थाना सफीपुर क्षेत्र से न्यू वाजपेयी ब्रादर प्लास्टिक गिफ्ट काकरी में अभियान के दौरान गैर खतरनाक प्रक्रिया में कार्यरत 10 बच्चों को अवमुक्त कराकर संबंधित संस्थान के विरुद्ध श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई एवं अन्य प्रतिष्ठानों व दुकानों पर बाल श्रम न करने तथा बच्चों को शिक्षित करने व शिक्षा के लिए जागरूक करने की हिदायत दी गई ।

जिला कार्यालय प्रभारी शिव गोविंद तिवारी उन्नाव