गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के लिए स्वत रोजगार योजना संचालित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास डॉक्टर नीलम सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड जिला पंचायत भवन मिशन रोड चित्रकूट के माध्यम से अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के लिए स्वत रोजगार योजना संचालित है जिसमें 20 हजार रुपए से 7 लाख रुपए तक का ऋण बैंकों के माध्यम से दिया जाता है जिस पर परियोजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी ऋण निगम द्वारा मात्र 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर तथा 10 हजार रुपए का अधिकतम शासकीय अनुदान दिया जाता है इसके साथ ही दुकान निर्माण योजना भी संचालित है जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे रह रहे व्यक्ति को उनकी निजी भूमि पर दुकान निर्माण हेतु बिना ब्याज के 78 हजार रुपए कर दिया जाता है भूमि जिले में कहीं पर भी व्यवसायिक स्थल पर होनी चाहिए इसी प्रकार अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए लॉन्ड्री ड्राई क्लीनिंग योजना संचालित है जिसमें ब्याज मुक्त दो लाख 16 हजार अधिकतम ऋण दिए जाने का प्रावधान है साथ ही स्वत रोजगार योजना अंतर्गत टेलरिंग शॉप योजना भी जनपद स्तर पर संचालित है उक्त योजनाओं में आवेदन करने की पात्रता निम्न होता है जिसमें आवेदक अनुसूचित जाति का व्यक्ति हो,आवेदक की अधिकतम वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 56 460 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 460 80 से अधिक ना हो जिसका प्रमाण पत्र संबंधित तहसीलदार द्वारा प्रदत्त हो, आवेदक पूर्व में ऋण न लिया हो तथा सरकारी सेवा में सेवारत न हो, उपरोक्त योजनाओं में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 है आवेदक जनपद चित्रकूट का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट