राज्यमंत्री ने कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए कार्यकर्ताओ को दिए सुझाव

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में शिवरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए आशा कार्यकत्रीयो के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकत्रियों को कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए आशा कार्यकर्ताओं को सुझाव एवं दिशा निर्देश दिया गया कि जो नवजात शिशु हैं जो जीरो से 1 वर्ष तक ,तथा 1 वर्ष से 5 वर्ष, एवं पांच से 12 वर्ष, एवं 12 वर्ष से 18 वर्ष के लिए यह किट वितरण किया जा रहा है जिनमें सबको अलग-अलग दवाइयां है राज्य सरकार ने इस तीसरी लहर को देखते हुए यह कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसमें आशा कार्यकत्रियों के द्वारा दवाओं का किट वितरण किया जा रहा है कहा कि आप अपने कार्य को सावधानीपूर्वक करें। आपका कार्य महत्वपूर्ण हो गया है उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य के लिए आशा कार्यकत्रियों को ही क्यों चुना गया इस कार्य के लिए पुरुष वर्ग को क्यों नहीं चुना गया उन्होंने बताया कि जिस सावधानी से आप बच्चों का सावधानीपूर्वक देखभाल कर सकती हैं वह पुरुष नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग तथा आप लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिससे आपका नाम सदा याद रहेगा उन्होंने सभी डाक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी प्रशंसा की।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आशा कार्यकत्रियों को तीसरी लहर को देखते हुए दवाओं की किट का वितरण आपके द्वारा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों के द्वारा यह कार्य समय रहते हुए करना है जिससे कि तीसरी लहर से बचा जा सके उन्होंने कहा कि आप अपने गांव क्षेत्र में जाकर बच्चों के बारे में पूछे तथा जानकारी लेकर दवाओं का वितरण करें एवं एक रजिस्टर मेंटेन करें। उन्होंने कहा कि इसके लक्षण को देखकर है उसको किट दे। यह 4 तरह की पैकेट है जिसमें लक्षण युक्त को किट देना है एवं सावधानीपूर्वक उसके बारे में बताना भी है उन्होंने यह भी कहा आप ग्रामीण क्षेत्रों में जाएं तो सफाई के बारे में बताएं एवं दवाई भी एवं कडाई के साथ आप अपने कार्य को करें। इसमें वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक गांव में लोगों को प्रेरित करें एवं मांस्क का प्रयोग करें मास्क को ठीक तरह से मुह एवं नाक पर कवर करते हुए लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अनावश्यक घर से बाहर न जाए। लक्षण वाले रोगी को परिवार से अलग कर तत्काल जांच कराएं। अनेक बार साबुन से हाथ धोएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर के अधीक्षक डॉ लखन स्वरूप गर्ग एवं डॉ उमेश निषाद, डॉ मृदुल तिवारी, डॉ मधु सिंह, डॉक्टर लाल बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट