उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर के विशेष भर्ती अभियान 2 जुलाई से 4 जुलाई 2021 तक जनपद चित्रकूट के विकासखंड मानिकपुर में एसआईएस इंडिया लिमिटेड लखनऊ के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सिविल का आयोजन किया जाएगा, एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत एवं विदेशों में कर रही है इस सिविल में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी सिविल का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानों सोशल डिस्टेंसिंग व मांस का प्रयोग के साथ विकासखंड मानिकपुर में आयोजित किया जाएगा, इस शिविर के सफल आयोजन के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह इस भर्ती प्रक्रिया में भारतीय अधिकारी का सहयोग करेंगे।
कंपनी के भर्ती अधिकारी श्री बाल केश कुमार ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक मापदंड जिसमें लंबाई 168 सेंटीमीटर, सीना 80-85 सेंटीमीटर, तथा उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच वजन 56 से ज्यादा 90 तक तथा हाई स्कूल पास होना अनिवार्य है उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवकों से कहा है कि उक्त निर्धारित तिथि 2 जुलाई से 4 जुलाई 2021 को विकासखंड मानिकपुर में शिविर के माध्यम से भर्ती का आयोजन किया जाएगा जिसमें आप लोग प्रतिभाग करें चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए ₹350 जमा करना होगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.