संविदा लाईनमैन की कार्यशैली से ग्रामीण परेशान ,आज हो सकता था बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। भरतकूप बिजली घर में कार्य कर रहे संविदा लाईनमैन बबलू की कार्यशैली से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान । लगातार फर्जी जानकारी देकर विभाग से उपभोक्ताओं की शिकायत का कराया जा रहा निस्तारण । सिलखोरी गांव के हरिजन बस्ती में 11000 की हाईटेशन तार में अचानक फाल्ट होने से बस्ती में ट्रांसफार्मर जलकर गिरा लोगो के घरों में आग की लपटें देख हरिजन बस्ती में मची भगदड़ उमस भरी गर्मी में हरिजन बस्ती के लोग बाहर घटना के दौरान कर रहे थे आराम । बिजली विभाग से ग्रामीणों के द्वारा कई बार 11000 की हाईटेंशन तार फाल्ट होने की विभाग में कराई जा चुकी है शिकायत लेकिन संविदा लाईनमैन बबलू और सहयोगियों को सुविधा शुल्क न मिलने के कारण बिना कार्य किये विभाग को लगातार झूठी जानकारी भेज शिकायतों का कराया जाता रहा निस्तारण । वंही सूत्रों की माने तो कई ग्रामीण क्षेत्रो में वसूली कर विभाग को सम्बंधित कर्मचारियों द्वारा किया जाता है खुश ।

वंही ग्रामीण अशोक का कहना है कि मेरे द्वारा बिजली विभाग में कई शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के लापरवाह जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बिना स्थल निरीक्षण किये फर्जी ढंग से शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है यंहा तक कि संविदा लाईनमैन को भी ग्रामीण क्षेत्र में आने के लिए समय नही रहता है संविदा कर्मचारियों की कार्यशैली से उपभोक्ता परेशान है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट