रक्तदान के लिए आगे आए युवा :–अजीत सिंह दूसरों का जीवन बचाएं, 30 को करें रक्तदान- आलोक गुप्ता

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)। देवदूत वानर सेना के राष्ट्रीय संरक्षक व पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के डिप्टी डायरेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने युवाओं को रक्तदान के लिए 30 जून को जौनपुर में स्थित टीडी कॉलेज के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में आयोजित रक्तदान महाशिविर में चलो जौनपुर आवाहन करते हुए कहा रक्त का कोई विकल्प नहीं है और जीवन रक्षा के लिए रक्तदान जरूरी है। उन्होंने रक्तदान करने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में रक्तदान कर कर सकता है। इस दौरान मुंगरा बादशाहपुर कस्बे में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने देवदूत वानर सेना के संरक्षक अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में रक्तदान करने के लिए क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और हर कोई रक्तदान करेगे तो जरूरत पड़ने पर किसी को खून के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। आगे कहाॅं कि ब्लड डोनेट करना न सिर्फ दूसरों की जान बचाने के लिए उपयोगी है बल्कि हमारे खुद के शरीर के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। रक्तदान से शरीर और मन दोनों पर बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ता है इसलिए रक्तदान महायज्ञ शिविर में पहुंचकर रक्तदान जरूर करें। 30 जून को रक्तदान के लिए अपील करने में जिलाधिकारी मनीष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी डॉ संजय कुमार, विधायक हरेंद्र सिंह, विधायक दिनेश चौधरी, सपा प्रवक्ता अलीफ जामेई, अतुल सिंह, राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष फैशल हसन, न्यू शक्ति कॉलेज के डायरेक्टर राजन सिंह, अपराध निरोधक कमेटी थाना मुंगरा बादशाहपुर के अध्यक्ष विक्की गुप्ता, उद्योगपति अमित गुप्ता व जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष इंदू सिंह आदि लोगों ने किया।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर