अयोध्या हनुमानगढ़ी पर प्रसाद चढ़ाने को लेकर दो पक्षों में विवाद।

राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अयोध्या

अयोध्या।
अयोध्या हनुमानगढ़ी पर प्रसाद चढ़ाने को लेकर दो पक्षों में विवाद।

कुछ नागा संतो ने हनुमानगढ़ी के सामने की दुकानों से लड्डू को सड़क पर फेंका व व्यापारियों से कहासुनी उपरांत की मारपीट।

लड्डू व्यापारियों ने इलाकाई आरजेबी थाना पुलिस को दी लिखित तहरीर अराजक तत्वों पर कानूनी कार्यवाही की मांग।

मौके पर व्यापारी दुकान कर रहे है विरोध प्रदर्शन, पुलिस भी मौके पर मौजूद सबको मनाने व शांति व्यवस्था कायम रखने में जुटी पुलिस।

जबकि महन्त गौरी शंकरदास ने कहा कि हनुमानगढ़ी के आसपास मिलावटी व सड़ा लड्डू मत बिके, फ़ूड विभाग इसकी जांच करें। केवल शुद्ध लड्डू प्रसाद ही अब बिके।

रिपोर्ट -पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल