बाजपेयी ईंट भट्ठे के सामने बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत , जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली जिले के थाना सरेनी के गांव मैलासपुर निवासी 30 वर्षीय राहुल उर्फ सचिन अपने चचेरे भाई अंकित के साथ बाइक से मंगलवार सुबह करीब 11 भगवंतनगर स्थित बैंक जा रहा था। भदेउरा गांव के पास उसकी बाइक की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक राहुल की दो बहन और एक छोटा भाई सूरज दिव्यांग है। मृतक अपने घर का एकमात्र कमाने वाला था।घटना के करीब दो घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची, जिससे घायल राहुल घटनास्थल पर ही तड़पता रहा और दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगो में काफी आक्रोश रहा लोग जाम लगाने लगे तो बिहार थाना पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर उनका आक्रोश शांत कराया और टैक्टर चालक के विरुद्ध कार्यवाही का भरोसा दिलाया। वही दूसरी घटना में ऊँच गांव और बाबूखेड़ा के मध्य मोटर सायकल सवार दंपति को लोडर ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए ।घायलों को बीघापुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

रिपोर्टर शिव गोविंद तिवारी रायबरेली