22 बार रक्तदान कर अतुल सिंह बने रक्तवीर-रक्तदान शिविर में लगभग 450 लोगों ने किया रक्तदान-

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। शहर में स्थित तिलकधारी महाविद्यालय के महाराणा प्रताप व्यायामशाला परिसर में देवदूत वानर सेना के संरक्षक व समाज कल्याण आयोग के डिप्टी डायरेक्टर अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष वर्मा व वानर सेना संरक्षक अजीत प्रताप सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस दौरान जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया हैं। क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत को दुरुस्त करता है। विशिष्ट अतिथि विधायक हरेंद्र सिंह रक्तदान करने के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे और आपके द्वारा दान किए गए रक्त से किसी की जिंदगी बच सकती है। रक्तदान एक बहुत ही पुनीत कार्य है। रक्तदान महादान है इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान महाशिविर में लगभग 450 लोगों ने रक्तदान किया। 22 बार रक्तदान करने वाले अतुल सिंह को जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने रक्तवीर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। रक्तदान महाशिविर में छात्रों द्वारा स्वागत गीत व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया । जिसमें गायक अमर रघुवंशी द्वारा पेश “हमको हल्के में ना लेना हम हैं, वानर सेना वानर सेना की ललकार गूंजे भारत में जयकार” देवदूत वानर सेना पर आधारित गीत सुन लोग मंत्रमुग्ध हो गए। रक्तदान करने में अपराध निरोधक थाना कमेटी मुंगरा बादशाहपुर के अध्यक्ष विक्की गुप्ता ,अनुपमा साहू, बृजेश यादव, वीरेंद्र कुमार, अली अहमद, उर्वशी सिंह ,रिचा सिंह, अमित यादव ,मनप्रीत कौर, डॉ अब्बासी, नारायण सिंह व तुषार श्रीवास्तव सहित लगभग कुल 450 लोगो ने रक्तदान किया । रक्तदान करने वाले लोगों को तथा कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले वानर सेना टीम को संस्था के संरक्षक अजीत प्रताप सिंह व अतुल सिंह सहित अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुंगरा बादशाहपुर के प्रमुख समाजसेवी शैलेंद्र साहू ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर रक्तदान किया। कार्यक्रम के आयोजक अतुल सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित गुप्ता तथा संचालन विकास तिवारी ने किया। इस अवसर पर एसपी जौनपुर ,पूर्व सांसद के पी सिंह, ब्लाक प्रमुख विनय सिंह, श्रवण जायसवाल, सत्येंद्र सिंह( फंटू), विवेक सिंह (राजा) दिनेश सिंह, सोनाली सिंह, स्वाति सिंह, कपिल उपाध्याय, स्नेहिल यादव, प्रतीक सूरज, आदित्य सिंह व प्रधान राजमणि पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर