जनपद में बृहद रूप से 57 लाख 50 हजार पौधारोपण किया जाएगा–डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वृहद वृक्षारोपण कराए जाने के संबंध में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के संबंध में सभी संबंधित विभागों से तैयारी के संबंध में वार्ता करले। प्रभागीय वनाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि 4 जुलाई 2021 को जनपद में वृहद वृक्षारोपण किया जाना है कल तक सभी विभाग अपने लक्ष्य के अनुरूप पौधों का उठान अवश्य कर लें। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश से कहा कि सभी विभागों द्वारा जो वृक्षारोपण कराया जाना है तो उसका विभागीय अधिकारियों को लगाकर सत्यापन भी कराया जाए सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण करा कर जियो टैगिंग भी कराएं तथा वृक्षारोपण की सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को 4 जुलाई 2021 को सायंकाल तक अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि फीडिंग कराई जा सके, साथ ही विभागीय अधिकारी अपने अधिकारियों कमचारियों की ड्यूटी लगाकर वृक्षारोपण कार्य की समय से सूचना उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए जनपद में वृहद स्तर पर 57 लाख 50 हजार वृक्षारोपण किए जाएंगे। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए जो शासन से लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसी के अनुसार 4 जुलाई 2021 को शत-शत वृक्षारोपण जनपद में अवश्य कराया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरण,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी ,उप निदेशक कृषि टी पी शाही, जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार पाठक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट