उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय तथा जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट परिसर से भारत का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु इमारत प्रचार वाहन एवं मोटरसाइकिल रैली को जनपद भ्रमण आयोजन एवं शासन द्वारा निर्धारित फसल बीमा योजना सप्ताह का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पर भारत सरकार द्वारा भारत का अमृत महोत्सव अभियान के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार कार्य योजना के संबंध में एवं कृषको की आकांक्षाओं जिज्ञासाओं का समाधान करने वालों योजना में अधिक से अधिक कृषकों की फसलों का बीमा करो उनको विपरीत परिस्थितियों व देवी आपदा की स्थिति में राहत क्षतिपूर्ति राशि दिलाने के उद्देश्य से फसल बीमा सप्ताह मनाए जाने का निर्णय लिया गया है उन्होंने कहा कि इसके पूर्व फसल बीमा योजना थी किंतु उसमें कई खामियां थी जिसे दूर करने हेतु आंदोलनरत रहकरकेंद्र स्तर पर कमेटी गठित होकर इस योजना में कई खामियां दूर की गई जिससे फसलों का प्रीमियम भी कम है तथा कृषकों की क्षतिपूर्ति राशि भी अधिक प्राप्त हो रही है अब कृषक स्वैच्छिक रूप से बीमा करा सकता है यदि कृषक केसीसी धारक नहीं है तो वह अपने नजदीकी सीएससी केंद्र से अपना गैर ऋणी के अंतर्गत फसल बीमा करा सकते हैं गत खरीफ में यमुना तट तिरहार क्षेत्र मेंबाढ़ आने पर मुआवजा के साथ ही फसल बीमा का लाभ भी सभी कृषकों को दिया गया था इसलिए आवश्यक है कि कृषक भाई अपने फसलों का बीमा अवश्य करा लें तथा विभाग एवं बीमा कंपनी भी गांव-गांव प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए कृषकों को जागरूक करें इसके साथ ही जीवन ज्योति बीमा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भी अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराया जाए सरकार कृषकों की आय को दोगुनी करने हेतु विशेष प्रयास कर रही है जिसमें फसलों का एमएसपी से पहले निर्धारित करें केंद्रों के माध्यम से फसल उत्पादन को कृय कर रही है,उन्होंने सरकार द्वारा पारित कर कानूनों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कहां कि यह कार्यक्रमभारत का अमृत महोत्सव अभियान के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का जन जन तक प्रचार प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक कृषकों को बीमित कर विपरीत परिस्थितियों जोखिमों की स्थिति में उनको क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने का कार्य किया जाएगा केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे जिस क्रम में एमएसपी रेट पर जनपद में गत वर्ष गेहूं 15 हजार मेट्रिक टन एवं इसको बढ़ाकर इस वर्ष 30 हजार मेट्रिक टन की खरीद की गई है कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु ससमयकृषि निवेश की उपलब्धता एवं वितरण कृषकों को आधुनिक कृषि यंत्र अनुमन्य अनुदान पर वितरण एवं वायुमंडल में प्रदूषण की रोकथाम हेतु कृषकों को प्रशिक्षण एवं जागरूकता का कार्य किया जा रहा है तथा बागवानी में भी अपार संभावनाएं हैं जिसमें कृषकों को प्रेरित किया जा रहा है तथा एफपीओ तैयार कर समूह के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तैयार होने के पश्चात अपने उत्पाद को 5 -6 घंटे में दिल्ली व उच्च मंडियों में पहुंचा कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे, कृषि विभाग फसल बीमा बैंक जन सेवा केंद्र के अधिकारियों को निर्देशित किया की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करा कर अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित कराया जाए।राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार तथा जिलाधिकारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारी बैंक जन सेवा केंद्र एवं अधिक पूर्ति का लाभ पाने वाले कृषकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उपनिदेशक कृषि टीपी शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक बीटीएम एटीएम को एक एक हजार एवं प्रत्येक जन सेवा केंद्र को पांच पांच सौ कृषकों के फसलों का बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक से कहा कि जिन कृषकों का केसीसी खाता संचालित नहीं है उनको समय से संचालित कर एवं अधिक से अधिक नए कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड तैयार कर उनकी अधिसूचित फसलों का बीमा कराएं योजना में अधिक से अधिक कृषकों का बीमित कर लाभ दिलाए जाने का कार्य किया जाए।कार्यक्रम का सफल संचालन वस्तु विशेषज्ञ सुनील कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, सहायक लेखाधिकारी के एल निगम, विषय वस्तु विशेषज्ञ सुनील कुमार सिंह, एआईसीसी प्रतिनिधि आशीष कुमार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं कृषक भाई मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.