उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के संबंध में की गई तैयारियों का शुक्रवार को खुद जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव सम्बन्धित सभी तैयारियां पूर्ण करा ली जाए, जिससे चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जा सके। उन्होंने कहा चुनाव कराते समय कोरोना-प्रोटोकाल का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए, कोविड हेल्प डेस्क बनाने के साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था करा ली जाय।
जिलाधिकारी ने बैरिकेडिंग सहित अन्य आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया और वोटिंग कंपार्टमेंट बनाए जाने को कहा ताकि किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बॉक्स
चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगा पुलिस और पीएसी बल, यह रोड रहेगा बंद : A.S.P
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़ा इंतजाम किया गया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस एवं पीएसी बल तैनात रहेगें। पूरा कलेक्ट्रेट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डाॅ संजय कुुमार ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि चुनाव को देखते हुए शनिवार को शेखपुर तिराहे से लेकर अम्बेडकर तिरहा तक तथा लाइनबाजार चौराहा से लेकर कलेक्ट्रेट तिराहे तक का रोड आम लोगो के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। वोटर्स अम्बेडकर तिराहे से अपने वाहनों से कलेक्ट्रेट तिराहे तक आ सकते है। बंद किये गये रोड पर केवल चुनाव में लगे कर्मचारी, अधिकारी व अन्य लोगो को आने के लिए अनुमति होगी। सभी बैरियर प्वाइंट पर सीओ तैनात किये गये है। जुलूस व भीड़भाड़ को रोकने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है।
मतदान और मतगणना के दरम्यान कोविड-19 गाइड लाइन का कड़ाई से पालन किया जायेगा।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.