राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय क्षैत्र के नैशनल हाइवे 90 पर ग्राम पंचायत कलमोदिया में पांच साल पहले ग्राम पंचायत में पंच एवं सरपंचों के चुनावों के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा कि गई पत्थरबाजी की घटना को लेकर कलमोदिया ग्राम पंचायत के हलेसरा लंबावर पथरी सैकुड़ झामरिया आदी गांवों के दर्जनों लोगों ने एक राय होकर वर्तमान ग्राम पंचायत कलमोदिया से सरपंच पद की प्रत्याशी के रूप में प्रार्थीया नारायणीबाई पत्नी भंवरलाल जाती मीना ने सरपंच पद के लिए आवेदन किया है। जिसके साथ मिलकर आऐ ग्रामिणों ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि पुर्व में चुनावों के दिन हुए पत्थरबाजी की घटना को लेकर आज भी ग्राम पंचायत क्षेत्र में वापस डर ओर भय का माहोल बना हुआ है जिसको लेकर ग्रामीणों ने श्रीमान उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा के नाम उपखंड मुख्यालय पर पहुंचकर भवंरलाल अतिरिक्त ओफिस कानुनगो को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान बताया गया है कि ग्राम पंचायत कलमोदिया में गत चुनावों में भी पत्थर वगैरह फेंककर माहोल को बिगाड़ने की कोशिश कर असामाजिक तत्वों के द्वारा माहोल खराब किया गया था तथा इस बार भी माहोल को खराब करने व लड़ाई झगड़ा होने की पूरी पूरी संभावनाएं नजर आ रही है इस कारण प्रार्थीया इस वर्ष ग्राम पंचायत कलमोदिया में सरपंच चुनाव के समय पुलिस सुरक्षा बढ़वाना चाहती है ताकि ग्राम पंचायत कलमोदिया में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो सके।
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.