तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का वर्चुअल कार्यक्रम का हुआ समापन।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नग
*राष्ट्र की उन्नति में युवाओं की भूमिका अहम-शशांक सिंह (जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी)*
*प्रशिक्षण से लाभान्वित होंगे युवा-अखण्ड प्रताप (जिला युवा कल्याण अधिकारी)*

कोविड-19 संकट के कारण इस वर्ष शासन ने तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का समापन वर्चुअल माध्यम से युवा कल्याण मुख्यालय पर किया गया।
इन तीन दिनों में युवाओ को विभिन्न बिंदुओं यथा-युवाओं में नेतृत्व के विकास हेतु उपयोगी कारक, युवाओं हेतु रोजगार के विविध आयाम, खाद्य प्रसंस्करण की उपयोगिता, कोविड 19 की तीसरी लहर से बचाव के तरीके, उत्तर प्रदेश सरकार की रोजगारपरक योजनाएं, जैविक खेती पद्धति एवं वर्तमान समय में उपयोगिता, बदलते सामाजिक आर्थिक परिवेश में युवाओं की भूमिका, युवाओं से जुड़े वैधानिक मुद्दे व आदर्श गाँव पर परिचर्चा आयोजित कर युवाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शशांक सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है। इस मौके पर यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा प्रशिक्षण के दौरान बताए गए विभिन्न बिंदुओं को अपने जीवन में आत्मसात करें। समापन अवसर पर कार्यक्रम आयोजक युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप ने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं की जिम्मेदारी आज से और बढ़ गयी है अब आप लोग अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर प्रशिक्षण में बताई गई बातों का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाएं।
इस मौके पर प्रतिभागी युवक व युवतियों को ट्रैक सूट व प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि शशांक सिंह, यूथ आइकॉन एवं विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता प्रवीण गुप्ता व आयोजक अखण्ड प्रताप द्वारा प्रदान किया गया।
इस मौके पर ममता राजभर, काजल शर्मा, आयुष सागर मौर्य, दिलीप वर्मा, पन्तलाल व विशाल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल।