गड्ढा युक्त सड़कों में दफन हुआ गड्ढा मुक्त योगी सरकार का सपना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के गांव निभापुर चौराहे पर सड़क की जर्जर व बदहाल हालत पर बुधवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह (साहेब) के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण के लिए कई बार अधिकारियों को पत्र दिया गया।लेकिन कोई झांकने तक नहीं आया। इससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। मुंगरा बादशाहपुर ब्लॉक से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जंघई मार्ग व नीभापुर से उच्चौरा 7 किलोमीटर अत्यंत खराब है। एक तरफ जहां सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रही है, और मंत्री, सांसद, विधायक सड़कों का जाल बिछाने का वादा कर रहे हैं। तो वहीं यह सड़क सभी को मुंह चिढ़ा रही है। सड़क पर अनगिनत गड्ढे लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रहे हैं। बुधवार को ग्रामीणों ने निभापुर चौराहे पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग का निर्माण कराने के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन उनके कानों तक जूं तक न रेंगी। इस रोड पर विकास खंड कार्यालय, मंडी समिति कई विद्यालय कॉलेज, शिक्षा संस्थान व बैंक होने के नाते प्रतिदिन हजारों किसान सहित लोगों का आवागमन इस मार्ग से होता है। लेकिन बदहाल सड़क उनकी समस्या बढ़ आए हुए हैं। मंडी समिति जाते समय गड्ढा युक्त सड़क पर किसानों की सब्जी लदी ट्रालियां अक्सर पलट जाती हैं। उक्त मार्ग पर आने- जाने वाले लोग इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। रात के अंधेरे में ज्यादातर लोगों को गड्ढे नजर ही नहीं आते जिससे हादसे बड़े हो होते हैं। जिससे किसानों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों के अनुसार दशकों से इस मार्ग की मरम्मत नहीं हुई है। प्रदर्शन करने वाले में गुलाब सिंह ,प्रमोद सिंह, प्रदीप सिंह, रत्नेश सिंह, अमित सिंह, दिलीप यादव ,मनोज यादव, भूलन राम, डॉ. वंशी राम बिंद, पप्पू मिश्रा, अशोक मौर्या, सुशील मौर्य, पंचम पाल, लाल बहादुर, ओमप्रकाश तिवारी व दिलीप यादव आदि ने जिला प्रशासन से सड़क मरम्मत के लिए मांग की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभाग द्वारा जल्द ही इस सड़क का दुरुस्तीकरण नहीं कराया गया तो सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर लोग जिला मुख्यालय सहित सड़क पर बैठ कर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर