स्वर्ण प्राशन शिशु की मेधा शक्ति के साथ समग्र विकास के लिय चमत्कारी औषधि : जिला सचिव

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के शिशु वाटिका वन्दना सभागृह में रविवार को 0 से 15 वर्ष तक के बालकों को स्वर्ण प्राशन संस्कार करवाकर रोग प्रतिरोधक दवा वैदिक मंत्रोचार के साथ डॉ. राधेश्याम गर्ग सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन व अग्रवाल आयुर्वेदिक एवं जनरल स्टोर के सौजन्य से पिलाई गई।प्रधानाचार्य सत्य नारायण पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर वर्तमान में चल रही महामारी से बालकों को सुरक्षित रखने के लिए स्वर्ण भस्म सहित विभिन्न आयुर्वेदिक जडी़बुटीयों से निर्मित रोग प्रतिरोधक बाल सुवर्ण बुंद का षष्टम चरण का सुवर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्चन द्वारा विद्या भारती के जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा , गुरु कृपा कोचिंग संस्थान के निदेशक रघुवीर प्रसाद प्रजापति एवं विद्यालय प्रबंध समिति के राजेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।मुख्य वक्ता विद्या भारती के जिला सचिव ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए स्वर्ण प्राशन संस्कार के महत्व तथा बालक पर होने वाले सकारात्मक प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि बालक राष्ट्र का भविष्य है और स्वस्थ बालक ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करता है। बालक का स्वस्थ और संस्कार युक्त वातावरण बाल विकास में सहायक है।यह दवा बालकों में शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास में भी चमत्कारिक रूप से सहायक है।इसके सेवन से बालक एक महीने में मेधा युक्त बनता है और छह माह तक सेवन से श्रृतधर अर्थात सुना हुआ सब याद रखने वाला बनता है।यह प्राचीन भारतीय आयुर्वेद शास्त्रों में वर्णित दिव्य औषधि ब्राह्मी, शंखपुष्पी, वचा, यष्टिमधु जैसे चमत्कारिक औषधियों को गौघृत से सिद्ध कर शहद व स्वर्ण भस्म मिलाकर पुष्य नक्षत्र में वैदिक मंत्रोचार द्वारा दिव्य वातावरण में निर्मित किया जाता है। कार्यक्रम में 40 शिशु भैया,बहिनों को बाल स्वर्ण बूंद पिलाकर स्वर्ण प्राशन संस्कार करवाया गया।इस दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए विद्यालय में दवा हेतु आने वाले सभी अभिभावकों को मास्क वर्चुअल सेनिटाईजर के लिए प्रेरित किया तथा सुरक्षा नियमों की पालना सुनिश्चित करवाई गई।विद्यालय समिति सचिव अशोक कुमार योगी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुुुुभकामनाएं दी। शांति मंत्र के साथ संस्कार शिविर का समापन हुआ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया वारा छिपाबड़ोद