राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र से नजदीक ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं 5 हरनावदी जागीर की बेशकिमती जमीन चरागाह भूमि खसरा नंबर 128 रकबा 132 बीघा चरागाह भूमि धीरे धीरे अतिक्रमण की भेंट चढ़ रही। लेकिन इस अब-तक किसी भी अधिकारियों या फिर कर्मचारियों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। इसी तरह चरागाह भूमि के पास केलखेड़ी चौराहे पर चरागाह भूमि की ओर छीपाबड़ौद से ढौलम रौड़ पर चरागाह भूमि की तरफ लोगों द्वारा धीरे धीरे कब्जे की नियत से चरागाह भूमि को हड़पने के लिए लोग धीरे धीरे दुकानें लगा रहे हैं। जबकि इसको लेकर ग्राम पंचायत ढौलम के सरपंच प्रतिनिधि बृजराज मीणा ने भी केलखैड़ी चौराहे पर चरागाह भूमि की ओर मेन रोड पर लोगों द्वारा ठेले गुमटी ओर बांस बल्लियां लगाकर चरागाह भूमि की ओर अतिक्रमण करने की लगातार कोशिशें की जा रही है।जिसको लेकर सरपंच प्रतिनिधि बृजराज मीणा ने समझाइश करते हुए बताया गया है कि यहां पर कोई भी दुकानें ठेले गुमटी आदि न लगाएं और आप लोग ऐसा करने से नहीं मानते हैं तो तहसीलदार को लिखित में अवगत कराया जाएगा और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई जाएगी।
बाइट
*ग्राम पंचायत ढौलम की वार्ड नंबर 5 हरनावदी जागीर की 132 बीघा चरागाह भूमि के समीप होकर निकल रहा छीपाबड़ौद से ढौलम की ओर डामरीकरण सड़क के किनारे चरागाह भूमि की ओर जो लोग अनाधिकृत रूप से चरागाह भूमि पर कब्जा करने की नियत से दुकानें लगाकर अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही है।जिसको मेरे द्वारा मना किया गया है। लेकिन उसके बाद भी दुकानें लगाने वाले नहीं माने जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़क किनारे ऐसा करना भी अनुचित है।,,,,, बृजराज मीणा सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत ढौलम ।
132 बीघा चरागाह भूमि हरनावदी जागीर में छीपाबड़ौद से ढौलम रौड़ पर केलखेड़ी के सामने लोगों द्वारा पहले तो आसपास के खेतों वालों ने कब्जा कर लिया है और चरागाह भूमि पर अपने खेतों के सामने चरागाह भूमि पर दबंगों द्वारा हंकाई जुताई कर कब्जा कर लिया गया है।जिसको लेकर पुर्व में भी ग्राम पंचायत ढौलम में लिखित में अवगत करा दिया गया था। जिसपर पुर्व सरपंच ने भी चरागाह भूमि की पेमाईश करवाने के लिए तहसील मुख्यालय पर भी ग्राम पंचायत ढौलम के लेटर पैड जारी कर अवगत कराया गया था लेकिन उसपर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ओर अब सड़क किनारे दुकानें लगाकर अतिक्रमण करने की कोशिश कि जा रही है।जिसको लेकर ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है।,,,,पुर्व वार्ड पंच राजेंद्र सिंह पुर्व वार्ड पंच रमेश चंद्र पुर्व वार्ड पंच यतीश कुमार चंदेल वार्ड नं 5 हरनावदी जागीर ग्राम पंचायत ढौलम ।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.