उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) भारत सरकार सूचना मन्त्रालय के उपक्रम जनसेवा केंद्र संचालकों की वर्कशॉप हुआ जिसमें उन्हें भारत सरकार के विभिन सेवाओ के बारे में ट्रेनिंग हुई जिसमें प्रमुख योजनाओं में प्रधानमंत्री फ़सल बीमा, प्रधानमंत्री श्रम योगी, बिजली बिल, आयुष्मान भारत योजना, वेक्सिन पंजिकरण, और अन्य सरकारी योजनाओं पे चर्चा हुआ है, वर्कशॉप के मुख्य अतिथि डिप्टी CMO Dr .R.K सिंह के द्वारा किया गया . श्री RK सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की महत्वकांछि योजना है जिसमे प्रत्येक लाभर्ती को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज़ है श्री RK सिंह ने बताया कि ज़िले में आयुष्मान भारत योजना का कार्य CSC के द्वारा संपादित हुआ है और आगामी दिनों में ज़िले के समस्त गांवो में विशेष कैम्प लगा के गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा. वर्कशॉप में BPCL के सेल्स मैनेजर रितेश सिंह, HDFC से सचिन सिंह, रिलायंस से अमित पांडेय जी उपस्थिति थे जिन्हों ने जनसेवा केंद्र पे उपलब्ध LPG गैस, फ़सल बीमा के बारे ट्रेनिंग प्रदान किया गया , वर्कशॉप का CSC में भारत सरकारी के प्रमुख योजनाओं के बारे में स्टेट मैनेजर. CSC ग्रामीण e स्टोर के बारे में श्री अवदेश कुशवाहा जी ने बताया कि CSC ग्रामीण स्टोर माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन *लोकल फ़ॉर वोकल* के आधार पे ग्रामीण स्तर पे एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जंहा पे कोई भी CSC के स्टोर से ग्रासरी, इलेक्ट्रीसिटी ,का ऑर्डर लगा सकता है, श्री अवधेश जी ने बताया कि CSC e स्टोर के माध्यम से कोई भी ग्रामीण tata और रिनॉल्ट के कार का भी ऑर्डर लगा सकता है जिसमे ग्रामीण स्तर पे स्थिति VLE को विशेष छूट प्रदान किया जा रहा है।वर्कशॉप के धन्यवाद ज्ञापन में स्टेट मैनेजर श्री अविनाश मिश्रा बताया की आज के समय मे CSC सेंटर पे सभी सरकारी योजनाएं एक छत के नीचे उपलब्ध है और आगामी समय मे बहुत सारी योजनाएं भी जुड़ने वाली है. वर्कशॉप का संचालत जिला प्रबंधक श्री प्रेम नारायण सिंह ने किया , वर्कशॉप में जिला प्रबंधक विजय गुलशन पांडेय, अनुराग सिंह, भी उपस्थिति रहे।
ब्यूरो चीफ- विशाल मिश्रा जौनपुर
You must be logged in to post a comment.