उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) भदोही जनपद के सीतामढ़ी में आज दिनांक 21.01. 2020 को गंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए महर्षि बाल्मीकि आश्रम गंगा तट पर आईजी रेंज मंडल मिर्जापुर पीयूष श्रीवास्तव व कमिश्नर प्रीति शुक्ला ने संयुक्त रूप से सीतामढ़ी गंगा घाट का निरीक्षण किया । 27 जनवरी को बलिया से शुरू हो रही गंगा यात्रा को मिर्जापुर होते हुए 29 जनवरी को भदोही जनपद के सीतामढ़ी और फिर लाक्षागृह प्रयागराज तक यात्रा जल मार्ग से पूरी की जाएगी। यात्रा में प्रभारी मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक के आने की संभावना है। गंगा यात्रा को सफल बनाने में प्रशासन जुट गया है जिलाधिकारी ने इसके लिए 47 नोडल अधिकारियों को नामित किया है इनमें से एक -एक अधिकारी गंगा से सटे हुए गांव में व्यवस्था की निगरानी करेंगे श्रीमती प्रीति शुक्ला ने सीतामढ़ी गंगा घाट से लक्षागृहा मोटर बोर्ड से जाने में कितना समय लगेगा और रास्ते में कितने पीपा पुल हैं और उन्हें हटाने में कितना समय लगेगा इसकी जानकारी लेने को कहा। सुरक्षा व्यवस्था को चौकस बनाने के लिए जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह एसडीएम कविता मीना क्षेत्राधिकारी कालू सिंह व सीडीओ एडीओ एवं आदर्श कोतवाली थाना कोइरौना प्रभारी संजय कुमार राय और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.