सपा नेता भरत दिवाकर का शव बरुआ बांध से हुआ बरामद

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पूर्व ब्लाक दशोदिया देवी के नाती सपा नेता भरत दिवाकर का शव बरुआ बांध से हुआ बरामद पिछले आठ दिनों से जारी थी तलाश मर्डर मिस्ट्री बनते जा रहे कांड की शव मिलने के साथ ही तस्वीर हुई साफ पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के दौरान बरुआ बांध में डूबे सपा नेता भरत दिवाकर का शव आया बाहर। एक सप्ताह तक रेस्क्यू के बाद भी नही एसडीआरएफ टीम नही खोज पाई थी सपा नेता का शव। बीती 14- 15 जनवरी की रात में सपा नेता भरत दिवाकर ने अपनी पत्नी मीनू उर्फ नमिता की हत्या कर बरुआ बांध में शव ठिकाने लगाने गया था जहां शव पानी मे डालते समय नाव डिसबैलेंस होकर पलट गई थी और पानी मे डूब गई थी उसके साथ ही भरत और उसका सहयोगी रामसेवक भी पानी मे चले गए थे। रामसेवक किसी तरह बचकर निकल आया था पर भरत दिवाकर डूब गया था। रामसेवक के बताने के अनुसार रेस्क्यू कर एसडीआरएफ टीम ने पत्नी मीनू का शव और नाव तो बरामबद कर लिया था किन्तु भरत का शव बरमाद नही हुआ था । आज एक सप्ताह के बाद शव पानी मे फूल कर अपनेआप ऊपर आ गई।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट