उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-मऊ आगजनी का शिकार हुए कपडा व्यापारी भैया लाल अग्रहरि को मऊ के व्यापारियों राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा 111000(एक लाख ग्यारह हजार) की आर्थिक मदद पीड़ित व्यापारी भैयालाल को की गई एवं पुनः दूकान स्थापित करने को प्रेरित किया गया।राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापर संगठन द्वारा मऊ में राष्ट्रीय महामंत्री शानू गुप्ता, प्रधान अमित द्विवेदी,ट्विंकल मिश्रा,अध्यक्ष मऊ शारदा अग्रहरि, महामंत्री राजा जी केसरवानी की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिस पर हाल ही में कपडा व्यापारी भैया लाल अग्रहरि की दूकान दैवीय आपदा से आगजनी का शिकार हो गई जिसमें उसके जीवन भर की पूंजी जलकर राख हो गई व्यापारी कर्ज के बोझ से डूबा हुआ है तथा अपने आप को नष्ट करने पर आतुर था इस पर व्यापारियों ने चिंतन करते हुए पीड़ित व्यापारी भैयालाल को तत्काल प्रभाव से 111000 की नगद आर्थिक सहायता संगठन के राष्ट्रिय संगठन महामंत्री शानू गुप्ता,मऊ प्रधान अमित द्विवेदी ट्विंकल मिश्रा तथा मऊ के अध्यक्ष शारदा प्रसाद अग्रहरि महामंत्री राजा केसरवानी के द्वारा आर्थिक सहयोग राशि व्यापारी को प्रदान की गई और मऊ के व्यापारियों तथा प्रधान व जन प्रतिनिधियों ने पीड़ित व्यापारी के व्यापार को खड़ा करने के लिए 5 लाख तक की 2 साल के लिए बिना ब्याज की रकम देने का पूर्ण भरोसा दिया और संगठन के सभी व्यापारीयों ने पीड़ित व्यापारी के सकुशल परिवार चलाने की कामना करते हुए दुआएं दीं जिसपर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने कहा की शासन प्रशासन द्वारा पीड़ित व्यापारी को किसी भी प्रकार की मदद नहीं की गई पीड़ित व्यापारी अपनी रोजी रोटी खो बैठा है ऐसी विषम परिस्थितियों में भारत सरकार व प्रदेश सरकार को व्यापारियों के लिए व्यापारी राहत कोष का गठन करने की नितान्त आवश्यकता है तथा देश व प्रदेश के सभी बाज़ारों के लिए दमकल मसीन की व्यवस्था होनी चाहिए भईया लाल अग्रहरि की दुकान पर अगर समय से दमकल पहुँच जाती तो उसकी इतनी बड़ी छति नहीं होती । इस मौके पर अमितेन्द्र मिश्रा राजेंद्र सिंह पटेल ,जनमेजय द्विवेदी,मंडल के मंत्री विनोद आर्य युवा के जिला अध्यक्ष उज्जवल गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष दशरथ केसरवानी ,मंत्री शिवम केसरवानी,प्रकाश केसरवानी, शिवबाबू,रमेश सिंह,अवधेश सिंह,विक्रम मेडिकल,पंकज गारमेंट्स,अजय अग्रहरि केके,जनमेजय द्विवेदी, कैरा महाराज,बड़े क्लॉथ,राजीव शुक्ला,धीरेन्द्र केसरवानी, रमेशचंद्र केसरवानी, शंकरलाल, शुशील पटवा,विकाश साहू,राजा अग्रहरि, शानू,प्रशान्त केसरवानी, पप्पू भाई, शिवम जी केसरवानी,पंकज केसरवानी राबेन्द्र श्री वास्तव अतुल केसरवानी शिवशंकर जी,छोटेलाल अग्रहरि, राममूरत सिंह,आदि व्यापारियों ने सहयोग प्रदान किया,आगे और भी मदद किये जाने का व्यापारियों ने भरोसा दिया । व्यापार संगठन की इस पहल को व्यापारियों ने सराहा।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.