26 जनवरी को जंघई में होने वाले विशाल तिरंगा यात्रा की बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

71 वे गणतंत्र दिवस पर जंघई क्षेत्र मे होने वाले विशाल तिरंगा यात्रा को बेहतर ढंग से करने हेतु एक बैठक जंघई के तिवारी प्राइवेट बस स्टैंड पर रखी गई थी जिसमे कार्यक्रम को बेहतर ढंग से करने की रुपरेखा बनी !
इस बैठक मे प्रमुख रूप से : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ पांडेय चंद्र प्रकाश तिवारी हरे राम पांडेय मनोज दुबे विजय मिश्रा ( प्रधान प्रत्याशी सेमरी ) सूरज तिवारी सचिन तिवारी आशीष तिवारी V. P. मिश्रा ऋषभ तिवारी सुलभ तिवारी रोहित ब्राह्मण !

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला