उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।सदगुरु ट्रस्ट द्वारा विगत एक माह से चित्रकूट अंचल में कुपोषण के शिकार बच्चों के लये सदगुरु-पोषण आरोग्यम् योजना प्रारंभ की गयी थी | इस योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास मझगवां एवं जिला प्रशासन सतना के सहयोग से चित्रकूट अंचल के विभिन्न आदिवासी गाँवों के कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें प्रत्येक माह में दो बार पोषण आहार किट, एवं दवाइयों का वितरण किया जा रहा है | जून 2021 में इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया था जिसके अंतर्गत चित्रकूट के 11 विभिन्न केन्द्रों में पौष्टिक आहार की किट कुपोषितों को सदगुरु ट्रस्ट द्वारा वितरित की जा रही थी | इसी क्रम में आज लगातार तीसरी 230 कुपोषित बच्चों को किट का वितरण किया गया | इस योजना में अभी तक 690 पौष्टिक आहार की किट का वितरण किया जा चुका है |
इस अवसर पर इस समूचे योजना को क्रियान्वित करते हुए सदगुरु महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा बी.जैन ने बतलाया कि, हमारा लक्ष्य है कि चित्रकूट अंचल में कोई भी आदिवासी या ग्रामीण बच्चा पौष्टिक आहार के अभाव में कुपोषण का शिकार ना हो | सभी बच्चे स्वस्थ्य रहें जिसके लिए उनके माता-पिता में भी आहार के प्रति जागरूकता लाना आवश्यक है | साथ ही ग्रामीण अंचलों में हमारी आंगनवाडी एवं आशा कार्यकर्ताओं को भी इस अभियान में जोड़ा गया है, जिससे कोई भी बच्चा छूटने ना पाए | साथ ही ट्रस्टी डॉ.बी.के जैन, जानकीकुंड चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एबीएस राजपूत एवं बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.सबीना शेख ने इस अवसर पर आशा तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें प्रशिक्षण तथा योजना के क्रियान्वन हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया |
श्रीमती उषा बी.जैन को सदगुरु-पोषण आरोग्यम् के इस अभिनव प्रकल्प में उनके कुशल क्रियान्वन एवं मार्गदर्शन के लिए जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास कार्यालय मझगवां की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया | इस अवसर पर तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्याम किशोर द्विवेदी, परियोजना अधिकारी संजय उरमलिया, सेक्टर पर्यवेक्षक प्रीती पाण्डेय,अर्पणा शुक्ला, रोशनी चौरसिया, लक्ष्मीदीन वर्मा के साथ जानकीकुंड चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एबीएस राजपूत एवं बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.सबीना शेख एवं भीषम शुक्ला भी उपस्थित रहे |
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.